दलोद पे सेंटर स्कूल को वेदांता केन कंपनी की ओर से प्रोजेक्टर व एसी भेंट में दिए गए
दलोद पे सेंटर स्कूल को वेदांता केन कंपनी की ओर से प्रोजेक्टर व एसी भेंट में दिए गए
छात्रों को आधुनिक पद्धति से शिक्षा प्राप्त करने में प्रोजेक्टर उपयोगी होगा
(वंदना नीलकंठ वासुकिया) विरमगाम : डॉ. अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा ने कहा की
आज जहां शहरी क्षेत्रों के छात्र आधुनिक पद्धति से स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वहीं वेदांता केन कंपनी और डो अनुष्का ग्रुप द्वारा दालोद पे सेंटर स्कूल को तीन प्रोजेक्टर और तीन एसी उपहार में दिए गए । इस कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सीईओ भास्कर चटर्जी मुख्य अतिथि और वेदांता कैन कंपनी के एचओडी सीएसआर हरमीत शेरा, डॉ. उमा बिहारी, विजय पाल सिंह, राम्या नायर, डॉ. अनुष्का एजुकेशन मेमोरियल सोसायटी की ओर से राहुल लोढ़ा, प्रणय जैन, रवींद्र शेनी, राहुल सुराणा, मनदीप सिंह वढेर, बाबूभाई मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में आचार्य नागिनभाई, सी.आर.सी. जितेशभाई, कर्मचारी, एस.एम.सी. सभापति हरपाल सिंह, सरपंच देवाभाई उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।