छत्तीसगढ़
शांति समिति की बैठक में ईद-उल-फितर पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय।

शांति समिति की बैठक में ईद-उल-फितर पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- एडीएम आर.ए. कुरूवंशी ने आज जिला कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में आगामी ईद-उल-फितर पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समिति सदस्यों ने पर्व को आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में एडीएम श्री कुरूवंशी ने पुलिस, नगर निगम एवं बिजली विभाग को इस संबंध में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने और सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर विभागीय अधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।