छत्तीसगढ़

कक्षा 6वीं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 हेतु परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश

कक्षा 6वीं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 हेतु परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश
23 अप्रैल को होगी चयन परीक्षा
नारायणपुर, 20 अप्रैल 2023- शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को प्रातः 10.00 से अपरान्ह 12.00 बजे तक 2 घण्टे तक आयोजित होगा। एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाये हैैं, वे कार्यालय एवं संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा और ओरछा में आवेदन पत्र की पावती लेकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा स्थल में छात्र को अपने प्रवेश पत्र के अलावा अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटो की दो प्रतियां, आधार कार्ड तथा छात्र पहचान पत्र आदि लाना अनिवार्य होगा। यदि कोई छात्र उपरोक्त दस्तावेज लाने में विफल रहता है तो विद्यार्थी के पालक द्वारा प्रस्तुत किए गये ऐसे अभिलेख जिससे विद्यार्थी का पहचान प्रमाणित होने के आधार पर केन्द्राध्यक्ष प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे सकेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे घड़ियां, किताबें कागज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र में किसी उम्मीदवार के पास में ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उक्त समय में उम्मीदवार परीक्षा के रिर्पाेटिंग टाईम के 30 मिनट बाद उपस्थित होते है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। साथ ही समस्त परीक्षार्थी कोविड- 19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button