छत्तीसगढ़

मजरा-टोला पेरमापाल का नक्शा खसरा का मदवार एवं व्यक्तिवार प्रकाशन दावा-आपत्ति 20 मई तक

मजरा-टोला पेरमापाल का नक्शा खसरा का मदवार एवं व्यक्तिवार प्रकाशन
दावा-आपत्ति 20 मई तक
नारायणपुर, 19 अप्रैल 2023 – छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन तया रायपुर अधिसूचना क्रमांक एफ 6-103/2016/सात-1/5965 नया रायपुर 17 अक्टूबर 2016 द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक-20 सन 1959) की धारा 67 की उप धारा (1) के अधीन राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी किया गया था। तद्नुसार ग्राम धनोरा के मजरा-टोला पेरमापाल पटवारी हल्का नंबर 32 तहसील छोटेडोगर जिला नारायणपुर के कब्जानुसार प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर अद्यतन नक्शा, खसरा तैयार कराया गया है, जिसका अंतिम प्रकाशन कराये जाने के निर्देश है।
मजरा-टोला पेरमापाल का नक्शा खसरा का मदवार एवं व्यक्त्तिवार प्रकाशन ग्राम में किया जा रहा है, जिस किसी व्यक्ति या संस्था, विभाग को इस सर्वेक्षण में भूमि हस्तान्तरण, आवंटन किये जाने के संबंध में आपत्ति हो तो प्रकाशन तिथि 19 अपै्रल 2023 से 20 मई 2023 तक लिखित में अपना दावा-आपत्ति कार्यालय तहसीलदार छोटेडोगर के समझ निर्धारित तिथि तक स्वयं अथवा अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button