छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण नामांतरण, बटवारा, सीमांतरण, विवादित अविवादित भूमि के लंबित प्रकरणों की हुई गहन जांच राजस्व संबंधित सभी दस्तावेज एवं रिकार्ड का अद्यतनीकरण अनिवार्य रूप से करें – कलेक्टर

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
नामांतरण, बटवारा, सीमांतरण, विवादित अविवादित भूमि के लंबित प्रकरणों की हुई गहन जांच
राजस्व संबंधित सभी दस्तावेज एवं रिकार्ड का अद्यतनीकरण अनिवार्य रूप से करें – कलेक्टर
जल जीवन मिशन के कार्यो का भी जायजा लिया
नारायणपुर, 19 अप्रैल 2023 – आज कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा जिले तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में कलेक्टर ने कार्यालय के समस्त शाखाओं में जाकर भूमि रिकार्ड की दूरूस्तिकरण, दस्तावेजों के संधारण, रिकार्डो के रख रखाव को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। तहसील कार्यालय के न्यायालयीन मामलों के संदर्भ में उन्होने कहा कि किसी भी प्रकरण का निराकरण छः पेशियों में निराकृत हो जाना चाहिए। कार्यालय मे कर्मचारियों के संलग्नीकरण के संबंध मे उन्होने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का आदेश लिखित में संधारित होना चाहिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नामांतरण के समस्त रिकार्ड तत्काल दुरूस्त करें। लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां बनाये जाने वाले सभी दस्तावेजों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लोंगो से लिये जाए। इसके साथ ही उन्होने वित्तीय मामलों के समस्त रजिस्टर को अनिवार्य रूप से अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि डायवर्सन से संबंधित वसूली की राशि जो तहसील कार्यालय मे जमा की जाती है उसे उसी दिन चालान के माध्यम से बैंक में जमा कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होने ई कोर्ट के सुचारू रूप से परिचालन नहीं होने के कारण रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने भूमि अभिलेख रिकार्ड रूम मे जाकर अभिलेखों के रख रखाव, स्थापना शाखा में सेवा पुस्तिका संधारण, वार्शिक वेतन वृद्धि, अर्जित अवकाश पंजी, नाजिर शाखा में स्वेच्छानुदान, आरबीसी 64 के लंबित प्रकरण और लोक सेवा केन्द्र के बारे मे भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान तहसील द्वारा कार्यालय में फोटोकापी मशीन की मांग से भी कलेक्टर को अवगत कराया गया।
ग्राम नाउमुंजमेटा एवं छोटेकुम्हारी में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन का कलेक्टर ने लिया जायजा
इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम नाउमुंजमेटा तथा छोटेकुम्हारी मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणो के घरों में नल जल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य अपै्रल माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएं। ग्राम महिमागवाड़ी के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संस्थागत प्रसव के संबंध में उपस्थित स्टॉफ से जानकारी ली। यहां उन्होने वाटरप्यूरीफायर यंत्र का मरम्मत कराने के निर्देश दिये। स्टॉफ द्वारा वेलनेस संेटर में बाउंड्रीवाल एवं किचन रूम के आवश्यकता पर उन्होने संबंधित आधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, तहसीलदार श्री सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button