जांजगीर

समाजिक-अर्थिक सर्वेक्षण के लिए शेष रह गए परिवारों का सर्वेक्षण शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

*शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए – कलेक्टर*

*साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित*

जांजगीर-चांपा 19 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागीय कार्याें की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। कलेक्टर ने राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के अंतर्गत जिले में सर्वे हेतु शेष रह गए परिवारों का शीघ्र सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सर्वेक्षण में कोई भी परिवार न छुटें इसका ध्यान रखे तथा समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता हेतु शिक्षित बेरोजगारों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदनों एवं दस्तावेजों के सत्यापन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के निर्धारित समयावधि में पूरा करने जनपद सीईओ, सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे कोई भी पात्र शिक्षित बेरोजगार योजना के लाभ से वंचित न हो। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजनांतर्गत किये जा रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए जिले के सक्रिय गौठान, गोबर खरीदी, गौमूत्र खरीदी, गौठानों में मल्टीएक्टिविटी कार्य, चारागाह, मनरेगा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, वर्मी खाद विक्रय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर सुश्री चौधरी ने खाद्य अधिकारी को घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग करने वालो पर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को बारिश से पहले नहरों की सफाई एवं मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत नवीन सत्र में स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व जिले के सभी जर्जर स्कूल भवनो की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, जनदर्शन में प्राप्त शिकायत, समस्याओं एवं मांगों आदि की विभागवार समीक्षा की तथा जन शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान में लेकर जांच, कार्रवाई एवं निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने बैठक में अमृत सरोवर के कार्य, आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति, सड़क निर्माण, हमर लैब, धन्वन्तरी योजना, स्वास्थ्य सुविधा, पेंशन, केवाईसी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, नरवा के कार्य, पौनी पसारी, जल जीवन मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य, मनरेगा, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वनमंडाधिकारी दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button