पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम निजसचिव को ज्ञापन सौंपा
पाटन/छत्तीसगढ़ सचिव संगठन के आह्वान पर पाटन ब्लॉक में पंचायत सचिव अपनी एकसूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर आंदोलन के 34 वे दिवस मंगलवार 18 अप्रैल को जनपद पंचायत पाटन धरना स्थल से बाईक रैली निकालकर मुख्यमंत्री जी के निज निवास भिलाई 3 पहुंचे जहां पर लगभग 100 से अधिक की संख्या में पंचायत सचिवों ने अपनी एकसुत्रीय मांग शासकीकरण का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी के निज सचिव श्री के. के. चंद्रवंशी जी को सौपा, पंचायत सचिवों ने चंद्रवंशी जी को सीएम साहब के वादों को याद दिलाते हुए अपनी मांग को मुख्यमंत्री जी के पास रखने का निवेदन किया, जिस पर चंद्रवंशी जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजने और अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।
गौरतलब है कि पंचायत सचिवों के आंदोलन से ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं बाधित हुई है, विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़े हैं मुख्यमंत्रीजी की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरुवा बारी के कार्य बंद पड़े हैं। पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष नरेश सिंह राजपूत का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा अभी तक आंदोलन को लेकर किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया है, जिसके चलते ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं, पंचायत सचिवों के आंदोलन को विभिन्न कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है, पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि आज आंदोलन को 34 दिवस हो गया है, अभी तक हम शांतिपूर्वक अपनी मांग शासन प्रशासन के समक्ष रख रहे थे लेकिन अभी तक किसी प्रकार की पहल शासन द्वारा नही किया गया है जिससे संगठन में नाराजगी है, आगे आंदोलन को और उग्र किया जायेगा व क्रमिक भूख हड़ताल, आमरण अनशन, जेल भरो आंदोलन किया जायेगा, जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे।