ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) ने आयोजित की नुक्क्ड़ सभा
रतनपुर : प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आवाहन पर एवं जिला कॉंग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी के निर्देशन में आज ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा आज महामाया चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया यह नुक्कड़ सभा पूरे प्रदेश में 18 अप्रैल से शुरु होकर 23 अप्रैल तक चलेगी इसका सभा का उद्देश्य हर चौक चौराहे एवं हाट बाजारों में जाकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के साथ सत्ता का दुरूपयोग करते हुए उनकी सदस्यता खत्म कर उन्हे सांसद के पद से लोकसभा से निष्कासित किया गया, जिसके विरोध में पूरे देश भर में यह प्रदर्शन राहुल गांधी के समर्थन में कॉंग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा है । आज इसी तरमतय में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा महामाया चौक में नुक्कड़ सभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मंच का संचालन कॉंग्रेस प्रवक्ता राजा रावत द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम सभा को संबोधित करते हुए किसान कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव दामोदर सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहाँ की राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का झंडा बुलंद कर 3000 हजार किलोमीटर की पद यात्रा कन्या कुमारी से कश्मीर तक की गई जिससे उनकी लोकप्रियता पूरे देश में हर वर्ग के दिलो में बनी जिससे घबरा कर केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा सबसे पहले तो उनकी आवाज़ दबाते हुए लोकसभा में उनकी माइक बंद करवा दी जाति थी तो कभी उन्हे जनहित के मुद्दे रखने के लिए वाक आउट भी करना पड़ता था, जैसे हि राहुल गांधी जी ने नरेन्द्र मोदी जी से अडानी के खाते में आये 20 हजार करोड़ के संबंध में पूछ लिया तो केंद्र में बैठी मोदी जी की सरकार घबरा गई फिर जब राहुल गांधी जी ने मोदी जी और अडानी के रिश्ते के बारे में सदन को बताया और फ्लाइट में परसनल रुप से बैठे मोदी जी और अडानी के फोटो को जब राहुल जी के द्वारा सार्वजनिक किया गया तो घबराई मोदी जी एवं भाजपा की सरकार ने उनपर कार्यवाही करते हुए उनका सांसद पद हि खत्म कर दिया जिससे जाहिर होता है की देश के हित में आवाज़ उठाने वाले की आवाज़ इसी तरह कुचली जाएगी, मगर राहुल गांधी जी में ना कभी हार मानी थी और न हि कभी मानेंगे क्युकी उनके साथ देश के हर वर्ग का साथ है और कॉंग्रेस का कार्यकर्ता न कभी डरा था और न हि कभी डरेगा ।
अगले वक्ता के रुप में महामंत्री यासीन अली ने अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने बताया की देश में लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस एवं खाने के समानो की जिस तरह से महंगाई का थप्पा लगाकर लोगो को मार रही है एवं लोगो के हाथो से खाना छीनने का काम कर रही है वह पुरी तरह से अनुचित ये लोगो के हाथ में ना काम है और ना हि उन्हे हाथो में पैसे है आम आदमी परेशानियों से घिरा हुआ है और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार लोगो का शोषण कर रही है और गरीबो के हक के लिए आवाज़ उठाने वाले हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज़ दबाने की कोशिश करते हुए उन्हे सांसद पद से हटा दिया जाता है जिससे साफ जाहिर होता है की भाजपा राहुल गांधी जी के लोकप्रियता से कितनी डरी हुई है, इस उद्बोधन के बाद यह कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कॉंग्रेस किसान सचिव दामोदर सिंह,महामंत्री यासीन अली,उपाध्यक्ष निरंजन सिंह,प्रवक्ता राजा रावत,युवा कॉंग्रेस महासचिव रवि रावत, रामशरण कौशिक,उपेंद्र गोपाल,शर्मा पाव,हरिश बेलदार, खलील खान, बेदप्रशाद कमलसेन, शैल जायसवाल,चंदा बैशवाड़े, संतोषी कश्यप,शैल कुम्हरे, गणेशिया बाई, शिवकुमारी,शैलकुमारी,रीना मांडवा सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।