विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत को जिला मुख्यालय विकास मंच के रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु ज्ञापन सोपा
जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में जिला मुख्यालय अनुरूप सुविधा एवम फास्ट ट्रेनों के स्टापेज की मांग हेतु कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के नाम का भी पत्र सौपा
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत के जिला मुख्यालय जांजगीर आगमन पर जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन पर जन सुविधा की बढ़ोतरी एवम स्टेशन से गुजरने वाली समस्त फास्ट ट्रेनों के स्टापेज हेतु जिला मुख्यालय विकास मंच द्वारा ज्ञापन सौपा गया ,इस अवसर पर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को प्रेषित मांग पत्र भी उन्हें सौपा गया ,जिस पर उन्होंने गंभीरता से इस गंभीर विषय को संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए,पत्र में जांजगीर नैला स्टेशन में सुपर फास्ट ट्रेन गोडवाना एक्सप्रेस , साउथ बिहार एक्सप्रेस ,मुंबई हावड़ा मेल,गीतांजलि एक्सप्रेस,हटिया पुणे एक्सप्रेस ,जोधपुर एक्सप्रेस सहित समस्त ट्रेनों के ठहराव एवम जिला मुख्यालय अनुरूप स्टेशन में जन सुविधाओं पर ध्यान आकर्षित किया गया है।इस अवसर पर सर्वश्री सूरज महंत , विधान सभा अध्यक्ष प्रतिनिधि ठा गुलजार सिंह ,जिला मुख्यालय विकास मंच के संयोजक देवेश कुमार सिंह , , इंजी रवि पांडे , जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ,मंडी अध्यक्ष व्यास कश्यप ,नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल,रामबिलास राठौर , श्रीमती शकुंतला खरे ,श्रीमती शेषेराज हरबंस ,श्रीमती नीता थवाईत ,,विवेक सिसोदिया ,प्रिंस शर्मा , एल्डरमैन हीरा उपाध्याय, परमेश्वर राठौर ,,अमित मिश्रा , राजेश अग्रवाल ,गोपाल गुलशन सोनी ,परमेश्वर निर्मले , जिला पंचायत सभापति ,राजकुमार साहू ,राघवेंद्र व्यास ,प्रमोद सिंह , दिनेश महंत ,राकेश कहरा, राजू शर्मा ,रामकुमार यादव ,कन्हैया राठौर ,पंकज शुक्ला ,किशन सोनी ,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।