जांजगीर

फोटो युक्त निर्वाचक नामावली एवम मतदाता जागरूकता का किया गया आयोजन

पामगढ़ विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला में संस्था के प्राचार्य बी पी एस बंजारे के मार्गदर्शन में श्रीमती सुमन लता यादव व्याख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड के द्वारा फोटो युक्त निर्वाचक नामावली एवम मतदाता जागरूकता कार्य के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उपस्थित छात्र छात्राओं को श्लोगन एवम नारे बोलवाए गए।शिक्षकों के द्वारा निर्वाचक नामावली व मतदान के संबंध में विस्तार से बताया गया साथ ही सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।वयस्क मताधिकार को जानकर बच्चे भी उत्साहित हुए।17 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्र छात्राओं को मतदाता परिचय पत्र में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित किया गया,क्योंकि निर्वाचक नामावली में नाम प्रकाशित होने के बिना अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते।
यादव मैडम ने बताया कि जाबो कार्यक्रम के तहत हाई एवम हायर सेकेंडरी स्तर के छात्र छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता एवम निर्वाचक नामावली के महत्व को समझाया जाना है ताकि उनमें इलेक्शन के प्रति समझ एवम जागरूकता उत्पन्न हो सके। युवा वर्ग देश के आधार स्तंभ होते हैं,साथ ही हायर सेकेंडरी के छात्र नए मतदाता के रूप में दर्ज हो रहे हैं ,उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने व शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए इस प्रकार शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम आवश्यक है।
प्राचार्य ने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु विभाग से निर्देश प्राप्त हुवा था।निश्चित रूप से इस आयोजन से बच्चे मताधिकार को समझेंगे।इस अवसर पर स्टाफ से पी के दिव्य,शैलेश रवानी धनंजय दिनकर,एल पी यादव,शांतानु श्रीवास,शैलेंद्र श्रीवास,सीमा वानी,प्रियंका थवाईत,बी के टंडन,अयोध्या,राजिन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button