युवक की अधजली लाश मिली थी उसकी पहचान कर ली गई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर तखतपुर टेकचंद कारड़ा
सुबह तखतपुर में जिस युवक की अधजली लाश मिली थी उसकी पहचान कर ली गई है युवक निगार बंद निवासी सूरज लोधी बताया जा रहा है जो अकेले अपने घर में रहता था अब पुलिस इस बात का खुलासा करने में लगी है कि युवक को आखिर किसने जलाया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कैलाश नगर वार्ड क्रमांक 2 तखतपुर में एक युवक की अधजली लाश मिली थी जहां चरवाहे ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी थाना प्रभारी एसआर साहू को सूचना मिलने के बाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और मामले की जांच में जुट गए थे पता चला कि मृतक युवक तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम निगारबंद
निवासी सूरज लोधी पिता स्वर्गीय मुन्नू लोधी के रूप में युवक की पहचान की गई है युवक की दोपहिया वाहन घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर पर मिली है दुपहिया वाहन सीजी 10 बी एल 7729 बेलपान रोड पर किनारे में खड़ी मिली अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक घटनास्थल पर कैसे आया और किसने उसे आग के हवाले किया है युवक रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था