छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार चंदन कि खेती से सपना होगा साकार

प्राचीन समय से लेकर वर्तमान समय तक चंदन का विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक उपयोग रहा है चंदन का कॉस्मेटिक, परफ्यूम, पूजा – पाठ, औषधीय जैसी 100 से अधिक चीज़ों में उपयोग रहा है व्यापार कि दृष्टिकोण से चंदन कि खेती छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए काफी लाभदायक है हमारे किसान सैकड़ों वर्षों से आज भी धान, गेंहू जैसी परंपरागत फसलों कि खेती करते आए है जिससे किसान कि स्थिति आज भी दयनीय है अत इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके शहर में पहली बार मनीष सिंह ठाकुर {चंदन स्पेशलिस्ट) द्वारा चंदन कि खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिससे आप कम से कम लागत में करोड़ो रुपए का लाभ प्राप्त कर सकते है। 2017 से चंदन उगाना हर किसान का कानूनी अधिकार बन चुका है सरकार स्वयं चंदन कि खरीद करती है पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे विभिन्न पड़ोसी राज्यों में चंदन कि खेती कि जा रही है संपूर्ण देश में चंदन कि मांग 3000 टन व आपूर्ति मात्र 400 टन है मनीष सिंह ठाकुर ने बताया है कि प्रत्येक किसान मात्र 50 हजार कि लागत में एक एकड़ खेत से कुछ वर्षों में 5 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकता है चंदन सभी प्रकार कि मिट्टी में उगाया जा सकता है एवम चंदन में किसी भी प्रकार का सांप नही पाया जाता है अत: किसानों को अफवाहों से बचने कि आवश्यकता है चंदन स्पेशलिस्ट मनीष सिंह ठाकुर ने स्वयं चंदन के 1000 पौधे अपने निवास स्थान ग्राम सुकली, पेंड्री {जांजगीर} में लगाए है जहा संपूर्ण खेती वैज्ञानिक पैरामीटर्स के आधार पर कि जा रही है। मनीष सिंह ठाकुर कि टीम द्वारा स्वयं प्रत्येक किसान भाइयों के निवास स्थान पहुंचकर चंदन कि खेती कि जा रही है हमारे किसानों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि आज किसान अपने परंपरागत खेती से हटकर नए खेती कि ओर अपना रुख मोड़ सकता है चंदन खेती संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप 8770854751 नंबर पर किसी भी समय काल कर सकते है हम सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है।

Related Articles

Back to top button