Uncategorized

सामाजिक समरसता सम्मेलन का हुआ आयोजन, बीजेपी ने मनाई संविधान निर्माता की जयंती, दलित वर्ग के लोगों का किये सम्मान

मालखरौदा – चंद्रपुर विधानसभा अन्तर्गत अड़भार मंडल के ग्राम बंदोरा में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मजयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की । जहां सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर नमन किए। वही गांव के दलित वर्ग के महिलाओं, पुरुषों को श्रीफल, गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव रहीं । उन्होने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा जिस प्रकार के भारत की संकल्पना की गई थी, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश उन सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जहां सामाजिक रुप से पिछड़े लोगों को प्राथमिकता देकर अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा करने किया जा रहा है। सामाजिक उत्थान की लड़ाई में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिल रहे सहयोग एवं भाजपा की सरकार की योजनाओं का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिससे ना केवल उनके सामाजिक जीवन में उन्नति आ रही है। बल्कि सर्व समाज की कल्पना के साकार हो रही है एवं सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के आर्थिक जीवन में भी व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा ने आजाद भारत में सबकी भागीदारी से राष्ट्र के उत्थान की कल्पना की। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे कार्यों को और अधिक मजबूती प्रदान करने के संकल्प की पुनरावृति करते हुए हम सब सामाजिक समरसता एवं सर्व समाज की धारना को अधिक मजबूत करने का संकल्प लेते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि छग के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, भाजपा सक्ती जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, सक्ती जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, भाजपा चंद्रपुर विधानसभा प्रभारी सुशांत शुक्ला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पुर्व विधायक निर्मल सिन्हा, सक्ती जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल,गगन जयपुरिया, कार्यकर्म सह प्रभारी व अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा सक्ती जिला महामंत्री कवि वर्मा, भाजयुमो सक्ती जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, अड़भार मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, महामंत्री जीवेंद्र गबेल, कमलेश साहू सहित मण्डल के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व आमजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button