बेमेतरा

बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद एवं ईदुल मोहम्मद साकिनान बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी द्वारा की गई हत्या से संबंधित सूचना देने वाली व्यक्ति को 10,000 /- (दस हजार रूपये ) की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा

 

बेमेतरा -एतद् द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद एवं ईदुल मोहम्मद साकिनान बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी द्वारा की गई हत्या से संबंधित थाना साजा के अपराध क्रमांक 92 / 2023, धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है। अपराध पंजीयन के पश्चात् अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के सार्थक प्रयास के बावजूद अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई माकूल सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है।

अतः मैं आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (ए) में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात अरोपियों के संबंध में जो कोई व्यक्ति किसी प्रकार से ऐसी कोई सूचना / जानकारी देगा जिसके आधार पर उपरोक्त घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी / गिरफ्तारी हो सकेगी, ऐसी सूचना देने वाली व्यक्ति को 10,000 /- (दस हजार रूपये ) की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गुप्त रखा जायेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का निर्णय अंतिम होगा।

01. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479190088

02. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 9479191400

03. पु.आ.अ. बेरला जिला बेमेतरा 9479191402

04. पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बेमेतरा -9479192013

05. थाना प्रभारी थाना साजा -9479192041

Related Articles

Back to top button