जादूगर सरकार ने पत्रकारों के टिकिट पर आधा माफ करने पर जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने पत्रकारों के तरफ से कहा धन्यवाद
जादूगर सरकार ने पत्रकारों के टिकिट पर आधा माफ करने पर जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने पत्रकारों के तरफ से कहा धन्यवाद
जादू का कार्यक्रम मनमोहक संगीतमय और आकर्षक एक बार देखने योग्य है पत्रकार के हित को भी ध्यान में रखना स्वागत योग्य
छत्तीसगढ़ कबीरधाम के कवर्धा में वीर सावरकर भवन में चल रहे जादू शो ए के सरकार ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव और ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर श्री मिर्जा को अपने शो देखने आमंत्रित कर ,मंच पर जादूगर की पूरी टीम ने बुलाकर अपने अनुभव शेयर करते हुए पूरी जानकारी सांझा करते हुए बताया की उनका कार्यक्रम आगामी 23 अप्रैल तक लोगो का मनोरंजन करेगी ,कार्यक्रम में किसी प्रकार का अंधविश्वास नही फैलाया जाता है, हमारा कार्यक्रम पूरी तरह से मनोरंजन करते हुए सामाजिक अच्छाई दिखाता है। कार्यक्रम का आनंद सभी वर्ग के बच्चे और बूढ़े भरपूर उठा रहे है ,लोगो का भरपूर प्रेम भी हमे मिल रहा है। श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष के मांग पर जिले के समस्त पत्रकार साथियों के पूरे परिवार के लिए जादू शो की टिकिट में पचास प्रतिशत 50% तक की छूट की गई है। जिसके लिए जादूगर सरकार को ब्लाक अध्यक्ष मिर्जा ने धन्यवाद दिया।