अपराध

निजात अभियान के तहत अवैध शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही

तखतपुर- मामले का विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर के द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो दिनांक 11.04.2023 को ग्राम सोनबंधा आवासपारा में आरोपी विजय पात्रे पिता स्व. फागुराम निवासी सोनबंधा के कब्जे से 20 लीटर वाली पीले रंग के जारिकेंन में भरी 15 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा शराब बिक्री रकम ₹500 जप्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।कार्यवाही में = निरीक्षक थाना प्रभारी एसआर साहू, उपनिरीक्षक रविन्द्र यादव, आरक्षक ओंकार सिंह राजपूत, मनमोहन कोशले का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Related Articles

Back to top button