छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित

भर्ती हेतु इच्छुक आवेदिका 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/बेमेतरा 11 अप्रैल 2023-एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर-1 एवं तारपोंगी-1 में कार्यकर्ता तथा गिधवा-1, चिचोली-1, ग्राम पंचायत लोहड़ंगिया के दुधिया, अमोरा-1, ग्राम पंचायत मेढ़की के कुरवा, ग्राम पंचायत बिनैका के लालपुर एवं नगर पंचायत मारो के सोनिका पारा में कार्यकर्ता के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
वर्तमान में इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवानिवृत हुए एवं त्याग पत्र देने तथा मृत्यु की दशा में रिक्त 7 सहायिका एवं 2 आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 25 अप्रैल 2023 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नांदघाट (अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक छात्रावास के पास) में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती के संबंध में आवश्यक अर्हताओं की जानकारी परियोजना कार्यालय नांदघाट से प्राप्त की जा सकती है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ नांदघाट छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button