12 अप्रैल क्या कहते है आपके सितारे
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि पढ़ाई में कुछ नया कोर्स करने का सोच रहे है तो उस पर आज के दिन ठोस निर्णय ले सकते है। शुरू में उसमे कुछ दिक्कत आएगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
8
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन आपकी कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिसका प्रभाव पत्नी और माँ के साथ संबंधो और उनके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इसलिये पत्नी और माँ के साथ बातचीत करते समय स्वभाव नरम रखे और कोई ऐसी बात ना बोले जो उन्हें बुरी लग जाए।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
7
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal
पढ़ाई में कुछ बातो को लेकर मन शंकित रहेगा। सीनियर्स से भी सहयोग मिलेगा। अध्यापक आपके काम से खुश होंगे और आपकी बड़ाई भी कर सकते है।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
6
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर में किसी सदस्य की तबियत खराब रह सकती है जिस कारण पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण रहने की आशंका है। ऐसे में एक बार अपनी और घर के सभी सदस्यों की नज़र अवश्य उतार ले।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
4
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
नीला
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि प्रेम संबंध में है तो आज के दिन आपका आकर्षण किसी और के ऊपर आ सकता है और आप उन्हें दिल दे सकते है। इससे आपके पार्टनर के मन में शंका उत्पन्न होगी और रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी। किसी बात को लेकर कलह भी हो सकती है।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
9
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
पीला
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं बीतेगा। यदि आपका कोई छोटा भाई या बहन है तो उनके साथ विचारो का मतभेद होगा जिस कारण आपस में कहासुनी हो सकती है।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
5
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर के बड़े सदस्यों से बात करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपके मुख से कोई ऐसी बात निकल सकती है जो उनके दिल को चुभ जाए। हालाँकि आपका वह अर्थ नही होगा लेकिन फिर भी इससे रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
3
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सताएगी। किसी मित्र के साथ बात को साँझा तो करेंगे लेकिन उचित हल नहीं निकल पाएगा। मन अशांत रहेगा और बेचैनी रहेगी। दिन के अंत में कुछ आराम अवश्य मिलेगा।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
2
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
आत्म-विश्वास की कमी तो होगी ही और साथ ही आपके शत्रु भी आपका नुकसान करने का प्रयास कर सकते है। ऐसे में संयम से काम नही लिया तो स्थिति बिगड़ जाएगी।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
7
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
महरून
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा लेकिन खर्चें भी बढ़ जाएंगे। हालाँकि आप कुछ नया करने का विचार कर सकते है लेकिन उसमे अड़चने भी बहुत आएगी।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
6
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
विवाहित पुरुष अपनी संगिनी के साथ कहीं रोमांटिक जगह जाने का प्लान करेंगे लेकिन अंतिम समय में कुछ बात होने के कारण प्लान कैंसिल हो सकता है।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
9
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
संतरी
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप डायबिटीज के रोगी है तो अपना ध्यान बनाए रखें और बाजार का खाना बिल्कुल ना खाए। दिन के मध्य में कुछ समय के लिए गले से संबंधित समस्या होगी लेकिन वह जल्दी ही ठीक हो जाएगी।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
1
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
हरा