छत्तीसगढ़

NTPC में करोड़ों की सेनो स्फीयर की चोरी। पुलिस ने दुखु साहू को पकड़ा लेकिन सरगना बाला राठौर और शिवा राठौर, रामायण पटेल मौके से फरार। पुलिस ने शिवा राठौर, बाला राठौर के गतौरा स्थित गोदाम से 70बोरी सेनो स्फियर किया बरामद। प्लांट प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध।

NTPC में करोड़ों की सेनो स्फीयर की चोरी। पुलिस ने दुखु साहू को पकड़ा लेकिन सरगना बाला राठौर और शिवा राठौर, रामायण पटेल मौके से फरार। पुलिस ने शिवा राठौर, बाला राठौर के गतौरा स्थित गोदाम से 70बोरी सेनो स्फियर किया बरामद। प्लांट प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/सीपत-
NTPC डेम से करोड़ों रुपए के सेनों स्फीयर की चोरी का मामला सामने आ रहा है। जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो मौके से दुखु साहू को दौड़ाकर पकड़ा लेकिन सरगना बाला राठौर अपने साथियों के साथ फरार होने में कामयाब रहा।
डेम से सेनों स्फियर चोरी में NTPC प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध है।
NTPC सीपत की रलिया, कौड़ीया और रांक का सेनों स्फीयर डेम चोरों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। यहां पर पिछले कई साल से बेस्किमती सेनों स्फीयर की चोरी हो रही है। इसकी चोरी राष्ट्रीय स्तर के बड़े ठेकेदार और NTPC प्रबंधन के अधिकारी शामिल है। पीछले दिनों सेनोस्फियर की अफरातफरी करने वाले मुख्य सरगना बाला राठौर से संपर्क कर करोड़ों रुपए के सेनोस्फियर की तस्करी का मामला सामने आया है। जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो सीपत पुलिस ने दबिस देते हुए आज तड़के NTPC स्थित डेम में दबिस दी तो मौके पर बाला राठौर, शिवा राठौर, रामायण पटेल, दुखु साहू सेनों स्फीयर चोरी करते पाया गया। जब उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने दौड़ाया तो डेम में खाई का फायदा उठाते हुए बाला, शिवा राठौर और रामायण पटेल तो फरार हो गए लेकिन हरदडीह निवासी दुखू साहू पकड़ा गया। जिसके बाद सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर के पूछताछ के बाद दुखु साहू ने कबूल किया सेना स्फीयर चोरी में और लोग भी शामिल है। इसके बाद पुलिस ने शिवा राठौर, बाला राठौर के गतौरा स्थित गोदाम से 70बोरी सेनो स्फियर बरामद की है। इधर फरार अपराधी बाला राठौर, शिवा राठौर, रामायण पटेल की खोजबीन की जा रही हैं। बताया जा रहा है की सेनों स्फीयर की चोरी पिछले कई साल से चल रहा है। चोरों ने NTPC अधिकारियों से मिली भगत करके करोड़ों रुपए बनाए है। इस चोरी में NTPC के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।

Related Articles

Back to top button