देश दुनिया

अगले 3-4 दिन मूसलाधार बारिश के लिए तैयार रहें ये राज्य, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

सबका संदेश न्यूज़ नई दिल्ली- मौसम विभाग ने मॉनसून की विदाई 10 अक्टूबर तक होने की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में उत्तर-भारत के कई राज्य 10 तारीख तक झमाझम बारिश में भीगने वाले हैं। बता दें कि इस साल पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मॉनसून की विदाई में सबसे ज्यादा देरी हुई है।

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, 10 अक्तूबर तक दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून की ज्यादा सक्रियता के कारण मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ इलाकों में च्रकवाती हवाओं के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

आमतौर पर कब होती है मॉनसून की विदाई?

आपको बता दें कि सामान्य तौर पर हर साल भारत में मॉनसून 1 जून से 31 अगस्त तक सक्रिय रहता है और इसकी वापसी का टाइम एक सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से शुरू होती है और 30 सितंबर तक इसकी पूरे देश से वापसी हो जाती है, लेकिन इस बार इसकी वापसी में विलंब हो रहा है। मौसम विभाग ने विलंबित चल रहे दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी पूर्वी राजस्थान से 10 अक्तूबर के बाद शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम संबंधी मानकों के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की हर साल वापसी पश्चिमी राजस्थान से शुरू होती है।

उत्तर-भारत के इन राज्यों में भी होगी झमाझम बारिश!

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक उत्तरी क्षेत्र में बारिश नहीं होने पर मौसम विभाग दस अक्तूबर के बाद मानसून की वापसी शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर सकेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में यूपी,जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान सहित 12 राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। हरियाणा में सामान्य बारिश हुई है। हालांकि उत्तर और मध्य क्षेत्र के राज्य जून से सितबंर के दौरान सामान्य या सामान्य से कम बारिश के दायरे में थे। इसी तरह दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश की कमी दर्ज की गई थी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button