छत्तीसगढ़

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामान का किया गया वितरण

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामान का किया गया वितरण
नारायणपुर, 05 अप्रैल 2023 – 53वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट श्री अमित भादी के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सीओबी ढोंढरीबेड़ा में 4 अपै्रल 2023 को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद ग्रामीणों की आवश्यक सामान का वितरण किया गया। इस कैम्प में ग्राम ढोंढरीबेड़ा के अतिरिक्त ब्रेहबेड़ा, मेटानार, मसपुर, गारपा एवं आदेर आदि गांवों के ग्रामीणों को बर्तन, कपड़े, सोलर लैम्प, आदि का वितरण किया गया। 53वीं बटालियन आईटीपीपी के जवान क्षेत्र में नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की तत्परता से मदद कर रहे हैं एवं क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है। श्री एम. नवीन यादव, सहायक सेनानी द्वारा युवाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों से नागरिक कर्तव्यों का पालन करने एवं हिंसा के प्रति आकर्षित ना होकर देश की मुख्यधारा में शामिल हो कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button