छत्तीसगढ़
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् मुख्यालय के तीन युवाओं को दिया गया स्वीकृति आदेश युवाओं ने कहा पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारियों के लिए मिलेगा आर्थिक संबल
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् मुख्यालय के तीन युवाओं को दिया गया स्वीकृति आदेश
युवाओं ने कहा पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारियों के लिए मिलेगा आर्थिक संबल
नारायणपुर, 05 अप्रैल 2023 – आज नगरपालिका कार्यालय में जिले के पात्र तीन युवाओ को बेराजगारी भत्ता योजना के तहत् स्वीकृति आदेश सौंपा गया। यह स्वीकृति आदेश नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मांझी द्वारा दिया गया। इस संबंध में स्वीकृति आदेश पाने वाले हितग्राही में मोनेश साहू जो महाविद्यालय में अध्यनरत है ने बताया कि इस भत्ते से उनके पढ़ाई से संबंधित खर्चे में राहत होगी। इस योजना से अन्य बेरोजगार युवा भी लाभांवित होंगे। इस प्रकार यह शासन की सराहनीय योजना है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इसी प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एकन्य युवा नरेश देवांगन ने भी अपने विचार करते हुए कहा कि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने मे महंगी किताबें खरीदनें में सोच विचार करना पड़ता था, परंतु भत्ते के माध्यम से यह दिक्कत दूर होगी। अब वे आसानी से पाठ्य सामग्री खरीद सकेगे, और आर्थिक तंगी भी दूर होगी इसके लिए उन्होने भी राज्य शासन को साधूवाद दिया। इसके अलावा अन्य छात्रा मनीशा बघेल को भी स्वीकृति आदेश दिया गया। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्षा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप यह योजना युवाओं के भविश्य को संवारने के लिए एक बड़ा संबल साबित होगी। युवा बेरोजगार न रहे और प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार हासिल करें। इसके लिए यह राशि सहायक सिद्ध होगा।
ज्ञात हो कि बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए युवा बेरोजगारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय ओटीपी की एन्ट्री करनी होगी। ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक को अपना लॉगइन पासर्वड बनाना होगा तथा आवेदक को अपना सभी मूलभूत जानकारी निर्धारित फारमेट के अनुसार पोर्टल में अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को आवेदन का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षर सहित अन्य सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उसे सत्यापन तिथि को निर्धारित समय और स्थान पर आना अनिवार्य होगा।