जांजगीर
शासकीय उद्यान रोपणी मुडपाड ब मे आम फलबहार की नीलामी 13 अप्रैल से
शासकीय उद्यान रोपणी मुडपाड (ब)मे सदाबहार आम फलबहार की नीलामी तेरह अप्रैल से शुरू किया जाएगा तेरह अप्रैल को समय दोपहर बारह बजे तक निविदा आमंत्रित किया जाए तत्पश्चात आधे घण्टे के समयांन्तर मे निविदा खोला जाएगा जिसके लिए मुडपाड ब के उद्यानिकी कार्यालय मे व्यापक तैयारीयां किया जा रहा है इस संबंध मे प्रभारी उद्यान अधीक्षक ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांती अस साल भी मुडपाड (ब)मे आम सदाबहार के फल तैयार है जिनकी शासकीय नियमानुसार नीलामी करके शासन के कोष मे जमा किया जाएगा इसके लिए प्रति व्यक्ति बीस हजार रूपए जमा करके नीलामी बोली मे भाग ले सकता है अधिक जानकारी के लिए शासकीय सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग जांजगीर से संपर्क किया जा सकता है