एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल द्वारा एनजीओ टीम के साथ थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा में अवैध नशे के विरूद्ध चलाया जागरूकता अभियान
रतनपुर- अधीक्षक जिला बिलासपुर संतोष सिंग के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा अवैध नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल थाना स्टाफ रतनपुर एवं एनजीओ के कार्यकता सुश्री पूजा वर्मा टीम के साथ आज थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा में मंचस्थ के माध्यम से आज के युग में बढते हुये अवैध नशे के सेवन से कैसे आम जन अपने जीवन को बर्बाद कर रहा हैं ,नशे के कारण कैसे परिवार से टूट रहा हैं तथा नशा ही मानव जीवन का नाश का मूल कारण हैं ,नशा अपराध का जड हैं अन्य पहलुओं के माध्यम से नशा के सेवन से दुरी , अवैध नशा से मुक्ति , अवैध नशे से निजात दिलाने लोगो को जागरूक करने जागरूकता अभियान संचालन किया गया , जंहा ग्राम पंचायत नेवसा के अतिरिक्त आस पास के लोग करीब सैकडो की संख्या में उपस्थित रहे, विदित हो कि यह जगारूकता अभियान बिलासपुर जिले के सभी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा हैं तथा थाना रतनपुर क्षेत्र में इसका असर भी दिखाई देने लगा हैं जंहा पूर्व की तुलना में अपराधिक घटना में काफी सुधार आ रहा हैं । निजात अभियान एवं जागरूकता अभियान लगातार जारी हैं बैनर पोस्टर बाजार हाट में मंच के माध्यम से लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा हैं।