रतनपुर

रतनपुर पुलिस द्वारा लगतार अवैध नशे के कारोबरियो पर कार्यवाही जारी, कच्ची महुआ शराब 60 लीटर समेत 01 आरोपी गिरफतार

रतनपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर  संतोष सिंग द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा अवैध नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुलदेव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में बजार-हाट आदि स्थानो में गांव गांव में जाकर अवैध नशे के विरूद्ध आम जन को जागरूक किया जा रहा हैं , उसके बाद भी नशे के व्यापारी चोरी छुपे अपना व्यवसाय जमाये हैं कि मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ थाना रतनपुर क्षेत्र कोटा मार्ग में सब्जी प्लाट के आड में एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित अपने पुलिस टीम प्रआर प्रवीण पांडेय तथा पेट्रोलिंग पार्ट्री को रवाना किया मुखबीर के बताये अनुसार लखनीदेवी मंदिर के पास संदीप सब्जी प्लाट को घेराबंदी किया तथा एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पटेल बताया तथा प्राप्त सूचना अनुसार शराब के संबध में पूछताछ किया जो विनोद पटेल के द्वारा गोलमोल जवाब देना तथा समझाईस देने उपरांत विनोद पटेल के द्वारा बाडी से 03 जेरिकेन में लगभग 60 लीटर कच्ची महुआ शराब निकालकर पेस किया तथा शराब रखने /बिक्री के संबंध में कोई कागजात पेस नही किया आरोपी द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(2) की कार्यवाही किया गया हैं आरोपी को रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेस किया गया हैं ।

Related Articles

Back to top button