छत्तीसगढ़

जनदर्शन में सुनी गई आम लोगो की समस्याएं 

जनदर्शन में सुनी गई आम लोगो की समस्याएं 
नारायणपुर, 03 अप्रैल 2023 – आज कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगो से मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके मांगो एवं समस्याओं को सुना। तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्राप्त आवेदनों में डिगेश्वर साहू द्वारा कार्य से निकालने के संबंध में, लोकेश्वर देवांगन द्वारा गणवेश सिलाई प्रदाय करने बाबत्, रानुराम कुमेटी द्वारा विशेश पिछड़ी जनजाति (अबुझमाड़िया) के शिक्षित युवाओं को सीधी नियुक्ति के संबंध में, ज्योति कुमार द्वारा परिचारिका के पद पर नियुक्ति देने के संबंध में, सुगोन्ती द्वारा आर्थिक सहायता हेतु, पूर्णानन्द कोलियारा द्वारा खड़ीबहार से बखरूपारा रोड बनवाने के संबंध में, जयसिंह एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा शासकीय जमीन कब्जा से मुक्त व चिन्हांकन करने, सोनराम एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा विद्युत पोल में लाईट लगाने के संबंध में, पूर्णानन्द कोलियारा द्वारा सीसी रोड बनाने और सरपंच ग्राम पंचायत सुलंेगा धौड़ाई द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क सह पुलिया कार्य प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिये गये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया

Related Articles

Back to top button