जितेन्द्र वर्मा व हर्षा चंद्राकर समेत नौ भाजपा नेता गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जितेन्द्र वर्मा व हर्षा चंद्राकर समेत नौ भाजपा नेता गिरफ्तार, नहीं जला पाए सीएम का पुतला
दुर्ग । पाटन में भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन के ऐलान के बाद पाटन पुलिस ने भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा, भाजपा नेता लोकमणि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष लोकमणि हर्षा चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष खेमलाल देशलहरे एवं महामंत्री शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर किया। भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी 11:00 बजे की गई उस समय भाजपा नेता गुपचुप तरीके से योजना बनाकर पाटन जनपद कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे थे। भाजपा विधायक दल की स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा को पाटन से, लोकमणि चंद्राकर, हर्षा चंद्राकर एवं शुभम शर्मा को गृहग्राम लोहरसी से एवं खेमलाल चंद्राकर को गृहग्राम टेमरी से एवं कुणाल शर्मा, नितेश तिवारी, हितेश पटेल, होरी देवांगन कुल 9 भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर दुर्ग स्थित पुलगांव थाना ले आया गया।
रविवार को पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम होने से पुलिस खास तौर पर मुस्तैद रही। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता द्वारा अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो, इसके लिए भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर दुर्ग के पुलगांव थाने में रखा गया । मुख्यमंत्री द्वारा वीर सावरकर के विरुद्ध विधानसभा में की गई टिप्पणी से आक्रोशित होकर विरोध स्वरूप भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला दहन का एलान किया गया था । भाजपा नेताओं पर 151, 107, 16 के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।