कवर्धा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : कुकदूर परियोजना अंतर्गत 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : कुकदूर परियोजना अंतर्गत 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

कवर्धा, 03 अप्रैल 2023। एकीकृत बाल विकास परियोजना कुकदुर के तत्वाधान में पिछले दिनों में ग्राम कामठी के मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पण्डरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी और उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पण्डरिया श्री तुलस कश्यप ने कार्यक्रम में शामिल होकर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यअतिथि पण्डरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व उत्साहवर्धन के लिए अगले सत्र से योजना की राशि 25 हजार से बढाकर 50 हजार रूपए कर दी है। उन्होंने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। परियोजना अधिकारी श्रीमती कृतिका सिंह ने बताया कि योजना के प्रति जन समुदाय का रूझान प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा हैं। इस आयोजन के साथ पंडरिया विकासखण्ड में कुल 193 जोड़ों को योजना से लाभांवित किया गया हैं। कार्यक्रम में श्री ललित धुर्वे, श्री संतराम धुर्वे, श्री रामकुमार ठाकुर, श्री लव पटेल, श्री शिव गुप्ता, श्री कमल पटेल, श्री भुपेन्द्र पटेल ने भी शामिल होकर शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का मंच संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती कविता कश्यप ने किया। पर्यवेक्षक श्रीमती अनिता बंजारा एवं श्रीमती दिव्या जायसवाल ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button