छत्तीसगढ़
अंदरूनी ग्राम आकाबेड़ा बाईक से पहुंचे कलेक्टर, एसपी
अंदरूनी ग्राम आकाबेड़ा बाईक से पहुंचे कलेक्टर, एसपी
हेल्थ एंड वेलनेस संेटर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
नारायणपुर, 31 मार्च 2023 – अंदरूनी, दूरस्थ बसाहटों के ग्रामीणों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच, औशधियों की उपलब्धता, उपचार प्रणाली के साथ साथ सुपोशण स्तर को बेहतर बनाना सदैव प्राथमिकता मे रहा है। इस क्रम में आज कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा बाईक से अंदरूनी ग्राम आकाबेड़ा पहुंचकर वहां हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी श्री पुश्कर शर्मा, जिला सीईओ श्री देवेश कुमार ध्रुव भी मौजूद थे। कलेक्टर ने सर्वप्रथम हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जाकर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि आयुश्मान कार्ड योजना से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित करने को कहा। इस क्रम में आधार कार्ड बनाये जा रहे शिविर मे भी जाकर प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके पश्चात रामकृश्ण मिशन द्वारा संचालित पोशण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चों को दिये जा रहे पोशण आहार की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने केन्द्र में मच्छरदानी उपलब्ध कराने एवं आहार संबंधी मेन्यू चार्ट लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होने कि शिशुवती माताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे मे भी जानकारी ली। तत्पश्चात कलेक्टर ने मिशन द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का दौरा किया। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक मंे निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता पूर्वक संचालित करें। मौके पर कलेक्टर ने आकाबेड़ा में चल रहे निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया और निर्माणाधीन नारायणपुर कस्तुरमेटा मार्ग में पोल लगाने के निर्देश दिये