खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीडब्ल्यूडी विभाग का दो मंजिला भवन भरभराकर हुआ गिरा मकान का आधा हिस्सा

देवी दर्शन को गया सब इंजीनियर का परिवार बाल-बाल बचा

जर्जर मकान खाली करने पीडब्ल्यूडी ने 3 महीने पहले दिया था नोटिस

दुर्ग । मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है, जहा सिविल लाइन के पीछे पांच बिल्डिंग में  पीडब्ल्यूडी विभाग के सरकारी क्वार्टर एफ ब्लॉक में दो मंजिला भवन का आधा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया । हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घर में रहने वाले इंजीनियर का परिवार कुलदेवी दर्शन के लिए बाहर गया हुआ था । घर पर बुजुर्ग व्यक्ति ही थे जो घर के बाहर सो रहे थे । बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी विभाग का है । भवन जर्जर होने के कारण उसे खाली करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने तीन महीने पहले ही विभाग के द्वारा नोटिस भी जारी किया था ।

पदमनाभपुर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि सिविल लाइन के पीछे स्थित पांच बिल्डिंग में पीडब्ल्यूडी का दो मंजिला आवास है । इस भवन के प्रथम तल में मुख्यमंत्री सड़क योजना के सब इंजीनियर लीलाधर गांगुली का परिवार निवासरत है । आज नवरात्रि के महाअष्टमी पर्व पर आज उनका पूरा परिवार कुलदेवी की पूजा अर्चना के लिए बाहर गया हुआ था । इस दौरान घर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ही थे । जो बाहर सो रहे थे रात्रि 8:30 बजे के लगभग किचन का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया । जिसके कारण किचन के पूरा सामान भी नीचे गिर पड़ा । सब इंजीनियर लीलाधर गांगुली जिसके परिवार में 6 सदस्य रहते हैं। सभी 6 सदस्य कुल देवी के दर्शन के लिए शहर से बाहर गए हुए है । इस हादसे में जान और माल का कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है, फिलहाल आपदा राहत बचाव दल के कर्मी मौके पर मौजूद है, और विवेचना की जा रही है । ग्राउंड फ्लोर का आवास रिक्त है । वही नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि पूर्व में रहवासियों को कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था कि बिल्डिंग जर्जर है, लेकिन उसके बाद भी लंबे समय से कर्मचारी लीलाधर जर्जर बिल्डिंग में निवास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button