मध्य रेलवे के भुसावल रेल मण्डल के भुसावल-भादली सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन एवं भुसावल स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जा रह है, इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।

मध्य रेलवे के भुसावल रेल मण्डल के भुसावल-भादली सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन एवं भुसावल स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जा रह है, इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर– मध्य रेलवे के भुसावल रेल मण्डल के भुसावल-भादली सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन एवं भुसावल स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य भी किया जाएगा। यह कार्य दिनांक 30 एवं 31 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है।
इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 29 मार्च, 2023 को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 31 मार्च, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 30 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी-नागपुर-रायपुर होकर चलेगी ।
दिनांक 30 एवं 31 मार्च, 2023 को भुसावल रेल मण्डल में नियंत्रित होने वाली गाडियां:-
01. 22894/ 22893 हावड़ा–साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस
02. 12106/12105 गोंदिया-मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस
03. 12850/12849 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस