शहर सरकार रिसाली की जनता को समझती है मूख-धर्मेन्द्र भगतसत्ता बजट पर शहर सरकार का तानाशाही रवैया को भाजपा पार्षद नही करेगी बर्दाश्त
रिसाली ;रिसाली निगम के भाजपा पार्षद धर्मेन्द्र भगत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रि या करते हुए कहा कि आय व्यय की विवरणी पुस्तिका दो दिन पहले देनी चाहिए ताकि हम उसका अध्ययन कर उससे संबंधित हम अपनी बातें सदन में रख सके, लेकिन हमें सदन में ही उपलब्ध कराई गई जो कि गलत है, हमने उसका धरना देकर पुरजोर विरोध किया है। शहर सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर तानाशाही रवैया अपनाकर कांग्रेसियों ने बजट को पास कर दिये। शहर सरकार रिसाली की जनता को मुर्ख समझती है।
मेरा सीधा आरोप है कि ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। श्री भगत ने इस बजट को अंधेर नगरी चौपट राजा की संज्ञा करार दिया। ज्ञातव्य हो कि जब भाजपा पार्षद धरना दे रहे थे उस दौरान महौल एक गरमा गया क्योंकि उस दौरान कांग्रेसी पार्षद सनीर साहू ने कहा कि भाजपा पार्षदों को सदन से बाहर भगा दो। इस पर सनीर साहू से माफी मांगने की बात कहकर भाजपाई पार्षद अड़े रहे। अंत तक सनीर ने माफी नही मांगी। धरने पर बैठने वाले पार्षदों में खिलेन्द्र चन्द्राकर, विधि यादव, मनीष यादव, रमा साहू, माया यादव, ममता सिन्हा, हरीशचंद सहित सभी भाजपाई पार्षद शामिल थे।
रिसाली निगम के एमआईसी सदस्य अनूप डे ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट सभी वर्ग को देखकर उनके हित को देखकर यह बजट बनाया गया है। भाजपा पार्षद सदन की गरिमा को नही रखते है, उनको बजट भाषण सुनना चाहिए था, लेकिन उन्होंने गरिमा को तार तार कर दिया। सन 2003-04 से लेकर 2017-18 तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में मात्र 103 करोड का काम हुआ है जबकि रिसाली निगम बने अभी दो साल ही हुए है, चार साल की कांग्रेस की सरकार में मात्र 3 साल ही रिसाली निगम को बने हुआ और मात्र 3 साल में ही रिसाली निगम में हमने 1 करोड़ 46 लाख का कार्य हमने अब तक करवाया दिया है। क्षेत्र में हमने लगातार सड़कों और नालियों, पुल-पुलियों का निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों को हम लगातार कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्षद सनीर साहू ने बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा पार्षद सदन में अपनी गरिमा खो बैठे थे। मुझे सभपति को कहना पड़ा कि भाजपा पार्षद गरिमा नही रख रहे है, इसलिए इन्हें सदन से बाहर किया जाये। भाजपा पार्षदों को बजट पर चर्चा करनी चाहिए। मेरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में बैडमिंटन कोर्ट बन रहे हैं, और जो स्टेडियम बन रहे हेैं, वहां बैठने के लिए भी करोड़ों के निर्माण कार्य जारी है। भाजपाई पार्षदोंं के आरोप पर सनीर साहू ने कहा कि मैने ऐसे नही कहा कि भाजपा पार्षदों को बाहर भगा दिया जाये, मैने कहा कि सदन की गरिमा तार तार हो रही है इसलिए भाजपा पार्षद को सदन के बाहर कर दें।