बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट के मामले कैश के साथ3 आरोपी पकड़ाए, 1 की जारी है तलाश

बेमेतरा – छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में फिल्मी स्टाइल में शनिवार को एटीएम कैश वैन से डेढ़ करोड़ की हुई लूट के मामले में पुलिस को कुछ ही घंटों में सफलता मिल गई । मामला कुछ इस प्रकार है झाल अतरिया के पास एटीएम वेन जो की बेमेतरा के स्टेट बैंक से पुरे डिस्ट्रिक के एटीएम में पैसे डालने जा रही थी उससे करीब एक करोड़ 64 लाख की लूट हुई हो गई थी वेंन पंचर खड़ी थी तभी करीब 4 युवक जो की हरियाणवी भाषा बोल रहे थे सफेद कलर की हौंडा सिटी से आये जिसपर नंबर भी लिखा नहीं था और गन मैंन अनिल कुमार शर्मा की बन्दूक
छीन एक करोड़ 64 लाख रुपय की पेटी ले भागे ! गाड़ी पर पड़कीडीह के लोगो ने काफी पत्थर भी बरसाए फिर भी नकाब पोश लुटेरे रुके नही और सफेद कलर की हौंडा सिटी कार में भाग निकले. सुचना मिलते ही पुलिस की टीम ने पूरी जगह नाकाबंदी कर दी ! एवं चाँद घंटो में चोरो को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की. लूट की वारदात को अंजाम देने वाला चार आरोपियों में से 3 आरोपियों को नवागढ़ के निकट स्थित ग्राम बघुली से कुछ दूरी पर कैश के साथ पकडा गया हैं, वहीं 1 आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले इन आरोपियों को पकड़वाने में बाघुल गांव के ग्रामीणों की भूमिका अहम रही। ग्रामीणों ने लुटेरों की गाड़ी पर पत्थर बरसाए और उन्हें काबू में कर पुलिस को सौंपा है। आज शाम 6 बजे पुराने पुलिस मुख्यालय में DGP डीएम अवस्थी करेंगे डेढ़ करोड़ के लूट मामले का खुलासा करेंगे।