अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार…
————————–
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/प्रार्थिया (पीडिता) अपने परिजनो के साथ पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 24.03.2023 से 05 माह पूर्व सुशील साहू के द्वारा नहाते हुए विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला मना करने पर विडियो वायरल करने की धमकी दिया कि ओरोपी द्वारा पीडिता की इच्छा के विरूद्ध नाबालिक जानते हुए अपने घर में बार-बार शारीरिक संबंध बनाया कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 376,376(2), (एन) 506 भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस चौकी मारो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरापी सुशील साहू को दिनांक 25.03.20223 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी –
1. सुशील साहू पिता तिजराम साहू उम्र 35 साल पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा