भागवत कथा में शामिल हुवा अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष श्री दसरथ पटेल जी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230326-WA0032-468x470.jpg)
छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार
भागवत कथा में शामिल हुवा अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष श्री दसरथ पटेल जी ने आज अकलतरा विधानसभा छेत्र के ग्राम सुल्तानार में शामिल होकर पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना कर सभी आम जनता की खुशहाली के लिए कामना कर ,पूजा कर लोगों से पार्टी के बारे में चर्चा कर लोगों को बतलाया और लोगों को पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने को कहा लोगों ने पार्टी के विचार और उद्देश्यों को सुनकर बहुत ही उत्साह नजर आए औऱ पटेल जी ने कहा कि आने वाली विधानसभा चुनाव 2023,24 में छत्तीसगढ़ अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बना कर हमें छत्तीसगढ़ एवं देश की विकास में अपना योगदान दे कर सरकार बनाना है ,पटेल जी ने कहा कि 5 साल की शासन काल मे 25 साल की बेरोजगारी दूर करना है ,शिक्षा में समानता ,न्याय बेवस्था को दुरुस्त करना है कहा ,पटेल जी ने बतलाया कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल जी की मार्गदर्शन में इस बार छत्तीसगढ़ में अखण्ड लोकतांत्रिक की सरकार बन
रही हैं ,इस लिए आप लोग अपना तन मन धन से सहयोग कर अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान दे कर सरकार बनाने में मदद करे ।
अखण्ड भारत ,सफल भारत
भारत माता की जय ।