कवर्धा

आज जिला नामदेव समाज के प्रतिनिधि मंडल से मिले मोहम्मद अकबर,,जल्द ही सामाजिक भवन कार्य प्रारंभ होगा

आज जिला नामदेव समाज के प्रतिनिधि मंडल से मिले मोहम्मद अकबर,,जल्द ही सामाजिक भवन कार्य प्रारंभ होगा

कबीरधाम 25 मार्च 2023 दिन शनिवार
आज वर्चुवाल उद्घाटन के दौरान माननीय कलेक्टर महोदय ने मोहम्मद अकबर के आदेश पर स्वागत हेतु नामदेव समाज को मंच पर बुलाने पर कार्यक्रम कवर्धा मजगाव में जिला नामदेव समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाध्यक्ष श्री अभिताभ नामदेव के मार्गदर्शन में संरक्षक श्री रविशंकर नामदेव, श्री सचिव कैलाश नामदेव, उपाध्यक्ष श्री चंद्र कुमार नामदेव , पिपरिया से आए ब्लाक अध्यक्ष श्री सुनील आनंद , श्री सुरेश , श्री शेखर नामदेव के साथ जिले से आए नामदेव समाज के लोगो ने माननीय विधायक जी का स्वागत करने पर माननीय विधायक मोहम्मद अकबर ने बताया की अप्रैल माह 23 के शुरुवाती में ही नामदेव समाज के भवन निर्माण कार्य का प्रारंभ हो जायेगा।
जिसपर संरक्षक श्री रविशंकर नामदेव ने पूरे समाज के तरफ से श्री फल मोहम्मद अकबर और कन्हैया अग्रवाल को भेट किए और सचिव कैलाश ने गुलदस्ता देकर पुनः धन्यवाद ज्ञापित किए। इस दौरान कार्यक्रम मंच पर ग्रामवासी ,सरपंच , पंचों के साथ जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button