मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद निराशा ही हाथ लगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का आरोप, बिल्हा के जनता को थी उम्मीदें।
मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद निराशा ही हाथ लगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का आरोप, बिल्हा के जनता को थी उम्मीदें।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/बिल्हा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास से क्षेत्र के जनता को उम्मीद थी कि जन आकांक्षा के मुताबिक वे कुछ घोषणा जरूर करेंगे, परन्तु सबको निराश ही हाथ लगी।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास जनता को देने को कुछ भी नहीं है। यह सरकार तो पूरी तरह से अपनी दिल्ली की गांधी परिवार को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी के नाम पर मुख्यमंत्री बघेल केवल कथित प्रचार अभियान में जुटे रहते हैं। जब केन्द्र सरकार ने धान खरीदी के लिये 73 हजार करोड़ रूपया दिया है तो उसकी चर्चा कही भी नहीं होती है। राज्य सरकार ने मात्र 17 हजार करोड़ रूपये का राज्यांश देकर वाहवाही लूटने में लगे हैं। जिसे प्रदेश की जनता भलिभांति समझती है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जब 16 लाख आवास स्वीकृत है तो प्रदेश के पास राज्यांश देने को पैसे नहीं है। अब तो इस सरकार को कथित तौर पर घोषणावीरों की सरकार के रूप में याद किया जायेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री बघेल से मुंगेली प्रवास के दौरान मुलाकात कर एक ट्रामा सेन्टर और सड़क सहित जनसुविधा को लेकर मांग पत्र दिया तो उस पर उन्होंने किसी तरह की कोई घोषण नहीं की। जिसकी उम्मीद क्षेत्रवासियों को थी।
जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो जब भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह प्रवास पर आये हैं तो जनभावनाओं के मुताबिक विकास योजनाओं की घोषणा की थी जिसका लाभ अब भी ले रहें हैं।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कौशिक ने विकास के मामले में कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को विकास को लेकर उनकी प्राथमिकता में समूचा छत्तीसगढ़ नहीं है केवल मात्र उनके चंद अपने हैं जो दिल्ली से अर्जी लगवाते हैं तो उन्हें की प्राथमिकता दी जाती है।