15 क्विंटल से अब 20 क्विंटल धान खरीदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चुनावी जुमला,साढ़े चार साल बाद याद आया – अंजू बघेल
*
15 क्विंटल से अब 20 क्विंटल धान खरीदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चुनावी जुमला,साढ़े चार साल बाद याद आया – अंजू बघेल
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/नवागढ़/नांदघाट/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सदन में यह घोषणा किया गया हैं कि अब धान खरीदी 15 क्विंटल के जगह प्रतिवर्ष 20 क्विंटल किया जाएगा जिसपर भाजपा नेता व जिला पंचायत के सभापति अंजू बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ की जनता को पूर्ण रूप से चुनावी लॉलीपॉप दे रहीं है पूरा चुनावी जुमला हैं मुख्यमंत्री जी को साढ़े 04 वर्षा तक न 20 क्विंटल धान का याद आया न बेरोजगारी भत्ता का अब जब विधानसभा चुनाव जब ठीक 06 महीना ही बचा हैं तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को य़ह सब का याद आ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश में अपनी स्थिति भाप चुकी है कि छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस पूर्ण रूप से साफ होने वाला हैं जिस लिए छत्तीसगढ़ की जनता को झूठा घोषणा पत्र 2018 में किया गया था जिसमें पूर्ण शराबबंदी,नियमितीकरण जैसे और 36 झूठा वादों को छुपाने के लिए केवल 06 महीने के लिए यह झूठा घोषणाएं कर रहें हैं तो छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश के इस झूठा लबरा दमनकारी सरकार को हटाने का मन बना चुकी है मुख्यमंत्री जी कितना भी झूठा घोषणाएं दिखाने के लिए करें छत्तीसगढ़ की जनता इनके षडयंत्र में नहीं आने वाली हैं
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ नांदघाट 9098647395