ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) ने सरकार की जनल्याणकारी योजनाओं एवं भरोसा सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु आहूत की बैठक
रतनपुर : छत्तीसगढ़ शासन की अनेंको जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने एवं उसका उचित लाभ लोगो को दिलाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर(ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी जी के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व मे ब्लॉक कार्यालय रतनपुर में बैठक आहूत की गई, जिसमें हाथ जोड़ो यात्रा के जरिये शासन की समस्त योजनाओ को हर घर हर जन तक पहुचाने एवं कल होने वाले भरोसा सम्मेलन सम्मिलित होने हेतु आज ब्लॉक पदाधिकारियों,बूथ अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष की प्रमुखता से बैठक ली गई, बैठक में प्रमुखता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया, सरगाँव में आयोजित हो रहे भूपेश है तो भरोसा है (भरोसा सम्मेलन) में कल प्रदेश के मुखिया से लेकर समस्त मंत्री मंडल, विधायकगण, जिलाधयकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्तिथ रहेंगे जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजना का उद्घाटन भी किया जाना है, हाथ जोड़ो यात्रा पर प्रमुखता से जोर देते हुए उपस्तिथ समस्त जन को ज्यादा ज्यादा से लोगो को अपने साथ जुटाते हुए एवं भूपेश बघेल जी की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को जन मानस तक पहुंचाने हेतु जोर दिया गया, जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, महामंत्री जमुना माथुर,कमल सोनी,मोहर खान,प्रवक्ता राजा रावत,युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत, पार्षद संतोष प्रजापति, जशवंत जायसवाल,रामशरण कौशिक, इशाहक बेग,शैलेन्द्र ठाकुर, भान सिंह,दिलकुमार यादव,हरिश राजपूत,रामनिहोरा,शर्मा पाव,यमुना बैशवाड़े, रामप्रशाद,योगेश वैष्णव, बेद राम कमलसेन,राजकुमार कश्यप, शत्रु हन सोनी,रीना मांडवा, संतोषी कश्यप, शैल जायसवाल,कोमल वती,उपेंद्र गोपाल सहित अन्यजन उपस्तिथ रहे ।