सूने घर में एक लाख के जेवर सहित पांच हजार नकद पार

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- पलारी के ग्राम खरतोरा में 31 दिसंबर की रात सूने घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे घर की बहू का मायके से मिले सारे जेवर चुरा लिए। साथ ही पांच हजार नकद भी पार कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खरतोरा निवासी पीएचई के कर्मचारी मनमोहन यादव के घर 31 तारीख की रात घर का दरवाजा तोड़ चोर अंदर घुसे और फिर उसकी बहू के कमरे के आलमारी में रखे उनके सारे गहनों को चुरा लिया। इसमें सोने के हार, एक जोड़ी मंगलसूत्र, झुमका, लाकेट, चांदी के पायल आदि कीमत एक लाख रुपये तथा पांच हजार रुपये थे। घर के सभी लोग 31 तारीख की दोपहर अपने रिश्तेदार के घर बेन्द्री अभनपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गांव में यादव और उसकी बेटी रश्मि (25 साल) ही रहते हैं जो घर में ताला लगा के गांव गए थे। मगर रात्रि 10 बजे उनके पड़ोसी तुसार साहू ने उनको फोन कर बताया कि उनके घर के सभी दरवाजे खुले हैं तो फिर रात्रि तीन बजे अपने दामाद और परिवार के साथ गांव लौटे तो देखा कि घर के सारे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर घर मे घुस कर कमरे और आलमारी को देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घर के सामानों की जांच करने पर बहू को शादी में मायके से मिले जेवर करीब एक लाख रुपये की और नगदी पांच हजार गायब थे। यादव खरतोरा बेटी के साथ ही रहता है जबकि बाकी सदस्य रायपुर में रहते हैं। घटना की रिपोर्ट देर शाम दूसरे दिन की गई। जिस पर पलारी पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117