छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में बनाया नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में एक नया दैनिक कीर्तिमान बनाया गया। संयंत्र में फिनिशिंग मिल हैं यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल जो भारतीय रेलवे के लिए रेल का उत्पादन करती हैं, मर्चेंट मिल जो टीएमटी बार्स, एंगल्स, चैनल्स का उत्पादन करती हैं, वायर रॉड मिल जो प्लेन और टीएमटी वायर रॉड का उत्पादन करती है, बार एंड रॉड मिल जो टीएमटी बार और वायर रॉड दोनों का उत्पादन करती है तथा प्लेट मिल जो विभिन्न ग्रेड के प्लेटों का उत्पादन करती है।

21 मार्च 2023 को, प्लांट की सभी फिनिशिंग मिलों ने संयुक्त रूप से 17,049 टन फिनिश्ड प्रोडक्शन करते हुए 23 मार्च 2022 को उत्पादित 16,354 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को रिकॉर्ड को पार किया।
यह उल्लेखनीय है कि संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन करते हुए 3,990,186 टन का उत्पादन किया है, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 की अप्रैल से फरवरी की अवधि में दर्ज किए गए 3,375,855 टन के पिछले प्रोडक्षन रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। इस प्रकार संयंत्र ने फिनिष्ड स्टील प्रोडक्षन में पिछले वित्त वर्ष 2021-2022 की इसी अवधि की तुलना में 18.2 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की।

Related Articles

Back to top button