मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 41 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह॥
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 41 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह॥
बिलासपुर- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विकासखण्ड मस्तूरी क्षेत्र में एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी एवं सीपत के कुल 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन सीपत में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस सामूहिक विवाह के सफल आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर के प्रतिनिधियों एवं अन्य नागरिकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में दिलीप लहरिया पूर्व विधायक मस्तूरी, राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर, राजेन्द्र धीवर, अध्यक्ष मछुवारा समिति, श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, श्रीमती गौरी अभिलेश यादव, श्रीमती अंजनी लक्ष्मी साहू सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग, मेघा सुनील भोई जनपद सभापति, चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड, सुभाष टंडन आर.पी.पी एस जिलाध्यक्ष, श्रीमती दुर्गा तिवारी, उमेश कश्यप एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से उमाशंकर गुप्ता एवं मिलिन्द द्विवेदी, श्रीमती पूनम कुर्रे परियोजना अधिकारी सीपत, श्रीमती राजेश्वरी पाटले परियोजना अधिकारी बिलासपुर, सुश्री अनुराधा आर्या परियोजना अधिकारी सकरी, श्रीमती सुरुची परियोजना अधिकारी कोटा, श्रीमती विद्या पाण्डेय परियोजना अधिकारी बिल्हा, श्रीमती ज्योति तिवारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी और सीपत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकायें उपस्थित थीं।