छत्तीसगढ़

हड़ताल का सातवां दिन, अनिश्चितकालीन काम बंद कलम, बंद हड़ताल जोरो पर॥ तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल

हड़ताल का सातवां दिन, अनिश्चितकालीन काम बंद कलम, बंद हड़ताल जोरो पर॥ तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल॥

 

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- तखतपुर
प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर ब्लॉक इकाई तखतपुर का अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल आज सातवें दिन भी अनवरत जारी है॥
तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल ने बताया कि तखतपुर ब्लाक के पूरे 122 ग्राम पंचायतों में ताला बंद कर सभी सचिव जनपद पंचायत के सामने धरना स्थल पर दृढ़ता से बैठे हुए हैं। शासन के जमीनी स्तर के सभी कार्य जैसे पेंशन, गोधन न्याय योजना, विकास कार्य आदि सभी बंद पड़े है। शासन की दृढ़ हठता के कारण जनता को परेशानी हो रहा है।जिसके लिए शासन पूरी तरह से जवाब देंह हैं। आज धरना स्थल पर पंचायत सचिव श्रीमती सुलक्षणा बंजारे का जन्मदिन मनाकर, आपसी सौहार्द और एकता का परिचय दिया गया व केक भी काटे।आज धरना स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल के साथ धर्मेंद्र पटेल, अक्षय श्रीवास, टाइम लाल कौशिक, नरेश कौशिक, महेंद्र कौशिक, अश्वनी निर्मलकर, नरेश कुमार सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार कौशिक, मुकेश कौशिक अनुजराम सिंगरौल, नाथूराम सिंगरौल, शंकर लाल सिंगरौल, दिलीप कुमार पात्रे, सतीश कुमार साहू, यशवंत कुमार साहू, राजेश ठाकुर, मनीता कश्यप शुभा साहू, सावित्री साहू, प्रीति ध्रुव, नितेश कुमार नागेशी, त्रिभुवन कुमार मेहर, सुखनंदन सिंगरौल, जितेंद्र कुमार साहू, ध्रुव कश्यप, रुखसाना खान, सरिता जयसवाल, सुलक्षणा बंजारे, ओमप्रकाश श्रीवास, मुकेश कुमार वर्मा, सालिक सिंगोरे, आर.बी. धूरी, अमित सूर्यवंशी, संजीव जयसवाल, तुलसी ध्रुव, जगमोहन बघेल, सत्य प्रकाश साहू, अनवर अली, मनमोहन साहब टंडन सचिव उपस्थित रहे॥

Related Articles

Back to top button