Uncategorized
कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु गृहमंत्री से एक लाख की मांग
भिलाई। बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु एक लाख रुपए दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि हिन्दुओं की पवित्र तीर्थस्थली कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु चीनी एवं तिब्बतियों को पचास हजार की राशि प्रदेश शासन द्वारा दी जाती है। उत्तरप्रदेश शासन की ओर से एक लाख की राशि दी जाती है। श्री सिंह ने आग्रह किया है कि सामान्य वर्ग के श्रद्धालुगण आर्थिक विपन्नता के कारण कैलाश मानसरोवर की यात्रा नहीं कर पाते अत: यथाशीघ्र एक लाख की राशि समिति के श्रद्धालुओं के लिए आबंटित करने की कृपा करें।