मुख्यमंत्री की तरह प्रधानमंत्री भी सच्चाई से सामना करने का साहस दिखाएं : जावेद खान
दुर्ग / जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने आज महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती पर कुपोषण के खिलाफ जंग के तहत आयोजित सुपोषण अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसा साहस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी दिखाना चाहिए ,जिस तरह मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी दिल्ली के विभिन्न मंचो पर जा कर देश के सामने ये माना की छग मे आज भी 37.9 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से ग्रस्त है और 41 प्रतिशत महिलाएं अनीमिक है और ये समस्या नक्सल समस्या से भी बडी है इसके लिए हम सब को मिल जुल कर कुपोषण के खिलाफ लडना होगा इसमे आप सभी की भागीदारी जरूरी है ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री को भी साहस दिखाते हुए ये मान लेना चाहिए की देश की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है,युवाओं के पास रोजगार नही है देश मंदी के दौर से गुजर रहा है और मंदी के खिलाफ लडने के लिए देश के आम जन मानस से सहयोग की अपील करनी चाहिए ,कम से कम प्रधान मंत्री को भी आगे आकर भूपेश बघेल जैसा साहस दिखाते हुए ये मानना चाहिए और इसमे कोई हर्ज भी नही है। मै तो कहता हूं की मंदी, बेरोजगारी और लडखडाती हुई अर्थव्यवस्था के खिलाफ जंग छेडना चाहिए प्रधान मंत्री को लेकिन प्रधान मंत्री है की डाटा और सर्वे करने वाली एजेंसी को ही बंद करने मे यकीन रखते है।