छत्तीसगढ़
बिना अनुमति चल रहा था निर्माण, अवैध निर्माण को ढहाया गया॥ बंधवापारा में बिना अनुमति के मकान बनाया जा रहा था॥ नूतन चौक से सीएमएचओ आफिस तक अतिक्रमण हटाया गया॥

बिना अनुमति चल रहा था निर्माण, अवैध निर्माण को ढहाया गया॥ बंधवापारा में बिना अनुमति के मकान बनाया जा रहा था॥ नूतन चौक से सीएमएचओ आफिस तक अतिक्रमण हटाया गया॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- बंधवापारा में नगर निगम और नगर निवेश कार्यालय से बिना अनुमोदन और अनुमति के अवैध निर्माण कर मकान बनाया जा रहा था,जिस पर कारवाई करते हुए नगर निगम ने ढहाया दिया। बंधवापारा में प्रौतम सूर्यवंशी द्वारा अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। इसके अलावा ननि के अतिक्रमण शाखा द्वारा आज नूतन चौक से सीएमएचओ आफिस तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर ठेला गुमटी लगाने वाले 26 ठेला गुमटी को हटाया गया है। इसी तरह कोनी में भी बिलासा ताल के सामने सड़क में अवैध रूप से रखें शेड को भी हटाया गया है।