छत्तीसगढ़

विश्व शांति, सद्भाव के लिए 180 देशों में आध्यात्मिक सेवा कार्य कर रही संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का तीन दिवसीय एडवांस कोर्स डा०अजित मिश्रा जी के सानिध्य में हुआ संपन्न॥

विश्व शांति, सद्भाव के लिए 180 देशों में आध्यात्मिक सेवा कार्य कर रही संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का तीन दिवसीय एडवांस कोर्स डा०अजित मिश्रा जी के सानिध्य में हुआ संपन्न॥
आर्ट ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय होली स्पेशल कोर्स का समापन॥ हर वक़्त हर पल, सेवा एक नई पहल- सतराम जेठमलानी॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
विश्व शांति व सद्भाव के लिए 180 देशों में आध्यात्मिक सेवा कार्य कर रही संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का तीन दिवसीय एडवांस कोर्स डा०अजित मिश्रा जी के सानिध्य में संपन्न हुआ॥ इस कोर्स की विशेषता है तीन दिन का मौन॥
इस अध्यात्मिक मौन के प्रस्फुटन से प्रतिभागी को कई विलक्षण अनुभव प्राप्त होते है॥
कोर्स के प्रशिक्षक डा अजित मिश्रा जी ने बताया कि इस आवासीय कोर्स में छत्तीसगढ़ प्रांत की अलग अलग जगह से आए करीब 35 प्रतिभागियों ने सहभागिता कर अध्यात्मिक साधना की।

Related Articles

Back to top button