छत्तीसगढ़

युवा आयोग अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलिआर जी से आज Youth Commission President Shri Jitendra Mudaliar ji today

*युवा आयोग अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलिआर जी से आज सायंकाल माननीय मंत्री रविन्द्र चौबे जी के निवास में ‘छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ’ के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर उनके नये पदभार के लिए बधाई प्रेषित किया। शैलेन्द्र वासनिक ने छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के कार्यों के बारे में युवा अध्यक्ष जी को अवगत कराया जिसे सुनकर अध्यक्ष जी ने बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महासंघ के सहयोग के लिए हमें आश्वस्त किया। यह हमारे महासंघ के लिए निश्चित रूप से सकारात्मक पहल सिद्ध होगा।*

Related Articles

Back to top button