प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने मस्तूरी ब्लॉक में 16 से लगेंगे शिविर॥

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने मस्तूरी ब्लॉक में 16 से लगेंगे शिविर॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- विकासखण्ड मस्तूरी के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर की श्रृंखला आयोजित की गई है। शिविर में किसानों के ईकेवायसी आधार सीडिंग और नो लैंड सीडिंग का कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। इस दौरान किसानों को पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। मस्तूरी विकासखण्ड के 165 ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 16 मार्च को मस्तूरी में शिविर का शुभारंभ होगा जो 13 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए ग्राम एवं तिथिवार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों से अपील की गई है कि वे शिविर में अधिक से अधिक पहुंचे और योजना का लाभ उठावें।