छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बकाया राशि जमा करने नोटिस जारी

DURG । नजूल भूमि के पट्टेदार जिन्होंने अपना राजस्व बकाया लगान भू भाटक जमा नही किया है। उन्हें नजूल अधिकारी की ओर से बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अगर संबंधित बकायादार द्वारा राशि नोटिस अवधि के दौरान जमा नहीं की जाएगी तो उनका पट्टा खारिज करने की कार्यवाही की जाएगी।